शुक्रवार, 19 मार्च 2010

मस्ती भरे जिन्दगी जीते गीत

2007 में सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल का गाया एक गीत हमारे जहन पे अपना हक्क जमा के बैठ गया था और उसकी आधी अधूरी एक दो लाइन हर समय गुनगुनाहट के रूप में होठों पे रहती थी। कुछ इत्तेफ़ाक ऐसा बना कि हमने 'एक शाम मेरे नाम' ब्लोग वाले मनीश जी से इसकी फ़रमाइश की और उन्हों ने हमारी फ़रमाइश पूरी करते हुए न सिर्फ़ गाना भेजा, उसके बोल भी भेजे्। मनीश जी आप का शुक्रिया अदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं बस ये गीत यहां आप को ही डेडिकेट कर रही हूँ और अपने पिटारे में संभाल कर रख रही हूँ। डिब्बा बंद्…।:)


Get this widget | Track details | eSnips Social DNA

गीत के बोल यूँ हैं …आप भी स्वानंद किरकिरे जी के लिखे गीत का आनंद लीजीए

जेब में हमरी दू ही रूपैया
दुनिया को रखें ठेंगे पे भैया
सुख दुख को खूँटी पे टांगे
और पाप पुण्‍य चोटी से बाँधें
नाचे हैं ताता थैया
हम तो ऐसे हैं भैया
ये अपना फैशन है भैया
हम तो ऐसे हैं भैया


एक गली बम बम भोले
दूजी गली में अल्‍ला-मियां
एक गली में गूंजें अज़ानें
दूजी गली में बंसी बजैया

सबकी रगों में लहू बहे है
अपनी रगों में गंगा मैया
सूरज और चंदा भी ढलता
अपने इशारों पे चलता
दुनिया का गोल गोल पहिया
हम तो ऐसे हैं भैया ....

आजा बनारस का रस चख ले आ
गंगा में जाके तू डुबकी लगा
रबड़ी के संग संग चबा लेना उंगली
माथे पे भांग का रंग चढ़ा
चूना लगई ले,पनवा खिलईदे
उसपे तू ज़र्दे का तड़का लगई दे
पटना से अईबे, पेरिस से अईबे
गंगा जी में हर कोई नंगा नहइबे
जीते जी जो कोई काशी ना आए
चार चार कांधों पे वो चढ़के आए

हम तो ऐसे हैं भईया..हम तो ऐसे हैं भईया..
ये अपनी नगरी है भईया..अरे हम तो ऐसे हैं भईया..
दीदी अगर तुझको होती जो मूँछ
मैं तुझको भईया बुलाती तू सोच
अरे छुटकी अगर तुझको होती जो पूँछ
तो मैं तुझको गैया बुलाती तू सोच
दीदी ने ना जाने क्‍यूँ छोड़ी पढ़ाई
घर बैठे अम्‍मां संग करती है लड़ाई
अम्‍मां बेचारी पिसने है आई
रात दिन सुख दुख की चक्की चलाई
घर बैठे बैठे बाबूजी हमारे
लॉटरी में ढूंढते हैं किस्‍मत के तारे
3...2....1272
मंझधार में हमरी नैया
फिर भी देखो मस्‍त हैं हम भैया
हम तो ऐसे हैं भैया

दिल में आता है यहाँ से
पंछी बनके उड़ जाऊँ
शाम ढले फिर दाना लेकर
लौट के अपने घर आऊँ
हम तो ऐसे हैं भैया , अरे हम तो ऐसे हैं भैया ...

1 टिप्पणी:

मीनाक्षी ने कहा…

सच मे मस्ती भरा गीत है... आज तो आपके गाते ब्लॉग़ का आनन्द ले रहे है... :)