सोमवार, 24 मई 2010

मोरा पिया

 मोरा पिया मोसे बोलत नाहीं

बहुत दिनों बाद एक सेमी क्लासिकल गीत हिन्दुस्तानी शैली आधारित सुनने को मिला।
प्रकाश झा की फ़िल्म- राजनीति
पहली बार केटरीना कैफ़ और रणबीर कपूर की जोड़ी पर फ़िल्माया गया ये गीत
वैन शार्प का संगीत
आदेश श्रीवास्तव, शशी, रो्साली निकोलसन का स्वरबद्ध किया
गुलजार , समीर और स्वानंद किरकिरे के बोल्…।किरकिरे? और इतने अच्छे बोल?…॥:)

 लेकिन बहुत आनंददायी है आप भी सुनिए

11 टिप्‍पणियां:

मीनाक्षी ने कहा…

वाह वाह ... इस ब्लॉग की भूमिका ने तो मन मोह लिया.... यकीन मानिए हम सोचते ही रह गए और आप ने उसे खूबसूरत रूप दे दिया...अब हम यहाँ घूम फिर कर पहले आनन्द ले ले.... बहुत बहुत शुक्रिया

मीनाक्षी ने कहा…

वाह वाह ... इस ब्लॉग की भूमिका ने तो मन मोह लिया.... यकीन मानिए हम सोचते ही रह गए और आप ने उसे खूबसूरत रूप दे दिया...अब हम यहाँ घूम फिर कर पहले आनन्द ले ले.... बहुत बहुत शुक्रिया

पंकज मिश्रा ने कहा…

मीनाक्षी जी की बात से पूरी तरह सहमत। वाकई खूबसूरत ब्लॉग। वाह क्या बात है। दिल चुरा लिया। मजा आ गया।

http://udbhavna.blogspot.com/

M VERMA ने कहा…

वाकई बहुत खूबसूरत गीत
सुकून सा आ गया

Udan Tashtari ने कहा…

आनन्दविभोर हो गये!!

Yunus Khan ने कहा…

अरे अनीता जी मैं तो यहां पहली बार आया। अभी खंगालता हूं आपका ये कोना। शानदार गीत है ये वाला। बधाई इस कोने के लिए।

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

बहुत ही मधुर गीत । मगन हो गये ।

दिलीप कवठेकर ने कहा…

मज़ा आ गया! क्या क्लिप भेजियेगा?

बालमुकुन्द अग्रवाल,पेंड्रा ने कहा…

बहुत मधुर गीत का चयन किया है आपने.शुभकामनाओं सहित.

अमिताभ मीत ने कहा…

क्या बात है !!

Udan Tashtari ने कहा…

आज फिर से सुना